जालंधर : अगर आपके घर में एल.पी.जी. का कनैक्शन है और आपका सिलैंडर खत्म होने वाला है तो इसकी बुकिंग एडवांस में करवा लें। ऐसा न करने की स्थिति में आपको सिलैंडर खत्म होने पर डिलीवरी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। पानीपत में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी की मैंटीनैंस के चलते सिलैंडर की डिलीवरी बुकिंग के हफ्ते से 10 वर्किंग डेज में हो रही है।
जालंधर में इंडियन ऑयल का बॉटलिंग प्लांट है और यहां पानीपत से 25 फीसदी सप्लाई कम आ रही है जिसके चलते जालंधर के अलावा कपूरथला, नवांशहर, फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट और जम्मू में भी एल.पी.जी. की आपूर्ति होती है। सिर्फ जालंधर में ही इंडियन ऑयल के 3.78 लाख एल.पी.जी. कनैक्शन हैं और इंडियन ऑयल के कंज्यूमर्स को सिलैंडर डिलीवरी में देरी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।