21 हजार डॉलर में नीलाम हुआ पत्नी और बेटों को लिखा आइंस्टीन का खत | 5Anjabi - 5anjabi

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, August 15, 2017

21 हजार डॉलर में नीलाम हुआ पत्नी और बेटों को लिखा आइंस्टीन का खत | 5Anjabi




इस खत में उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया और अपने बच्चों की शिक्षा पर चिंता जाहिर की थी. नोबेल पुरस्कार विजेता ने 5 दिसंबर,1919 को दो तरफा इस खत को एक तरफ 'अलबर्ट' और दूसरी तरफ 'पापा' से हस्ताक्षरित किया था.



  1. महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने 1919 में लिखा था यह पत्र
  2. अमेरिका ने आरआर नीलामी घर में नीलाम हुआ यह खत
  3. अभी हाल ही में आइंस्टीन की एक तस्वीर की भी हुई थी नीलामी
बोस्टनट: महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा 1919 में लिखे एक खत की अमेरिका में नीलामी की गई. पत्र को 21,492 अमेरिकी डॉलर की भारी कीमत पर बेचा गया. इस खत में उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया और अपने बच्चों की शिक्षा पर चिंता जाहिर की थी. नोबेल पुरस्कार विजेता ने 5 दिसंबर,1919 को दो तरफा इस खत को एक तरफ 'अलबर्ट' और दूसरी तरफ 'पापा' से हस्ताक्षरित किया था. अमेरिका के आरआर नीलामी घर के मुताबिक 'यह एक असाधारण हस्तलिखित पत्र है जो आइंस्टीन के निजी पारवारिक जीवन और वैज्ञानिक विरासत संबंधी विवरण मुहैया कराता है'.